Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अगले तीन वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा भारत : पीयूष गोयल

 

Sk Point News
Sk Point News 

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बीते मंगलवार को कहा कि भारत आने वाले तीन वर्षों में 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार, व्यापार जगत, उद्योग, व्यापारी समुदाय और 140 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के साथ एकजुट हैं। गोयल ने यह बात मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MCCI) द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कही, जिसका विषय “भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर यात्रा : वैश्विक चुनौतियों के बीच मार्गदर्शन” था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार एक बड़े बदलाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विकास केवल आर्थिक नहीं, बल्कि समावेशी, टिकाऊ और ईमानदार विकास है।

भारत की आर्थिक ताकत पर बोलते हुए गोयल ने कहा कि भारत अब “फ्रैजाइल फाइव” (कमजोर अर्थव्यवस्थाओं की सूची) से निकलकर दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। उन्होंने कहा, “हमारी मैक्रोइकोनॉमिक बुनियाद मजबूत है। हमारा बैंकिंग सिस्टम सशक्त और भरोसेमंद है, जिसकी कर्ज देने की क्षमता भी बहुत अच्छी है। महंगाई फिर से 3 प्रतिशत तक नीचे आ गई है, जो भारत के इतिहास में सबसे कम स्तरों में से एक है।” केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार का ध्यान ऐसे विकास पर है जो भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप हो और जो ‘सेवा, सुशासन और नवाचार’ पर आधारित हो।

उन्होंने यह भी बताया कि ‘अमृत काल’ में इस लक्ष्य को पाने के लिए MCCI की भूमिका बेहद अहम रहेगी। ऐसे संवाद सरकार को यह समझने में मदद करते हैं कि वैश्विक अस्थिरता और अनिश्चितताओं के बीच उद्योगों को कैसे बेहतर समर्थन दिया जाए। गोयल ने कहा, “इतिहास हमें याद दिलाता है कि महान अर्थव्यवस्थाएं शांत पानी में नहीं, बल्कि उथल-पुथल भरे समुद्रों में बनती हैं। यह भारत के लिए सुनहरा मौका है और हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए।” उन्होंने MCCI की 124 वर्षों की यात्रा की भी सराहना की और इसे सरकार, उद्योग और व्यापार समुदाय के बीच एक सेतु बताया। गोयल ने कहा, “MCCI को ‘Mobilizing Commerce and Connecting Industries’ कहना बिल्कुल सही होगा, क्योंकि यह संस्था वास्तव में यही काम करती है।”-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ